महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) / कानपुर व्यापारी एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक गुमटी नंबर 5 सांझा हाल में हुई। आज की बैठक में डीसीपी सेंट्रल जोन श्री प्रमोद कुमार जी मुख्य अतिथि रहे। बैठक में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के व्यापारी सदस्यों द्वारा गुमटी नंबर 5 बाजार में होने वाली पार्किंग सुविधा एवं अवैध अतिक्रमण की समस्या को उठाया एवं शहर में हो रहे अग्निकांड की घटनाओं को देखते हुए जागरूकता अभियान के तहत बैठक में पोर्टेबल सिलेंडर जो कि आग बुझाने में सहायता करते हैं ऐसे उपकरणों का प्रयोग करने का डेमो सभी सदस्य गणों को दिखाया गया एवं माननीय श्री प्रमोद कुमार जी ने व्यापारियों से उनकी समस्याओं को जानते हुए उनके निराकरण में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए अच्छी क्वालिटी के बिजली उपकरणों का एवं तारों का प्रयोग करें और पानी के लिए जो व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाती थी कि फायर ब्रिगेड को पानी उपलब्ध कराया जा सके हाइड्रेंट सिस्टम ऐसे स्थानों पर लगे यहां से तत्काल कोई घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी मिल सके और आजकल जो की एक नई तकनीक के तहत फायर बॉल आई है आग को तुरंत बुझाने का काम करती है इसका भी बहुत जल्दी नगर स्तर पर एक डेमो कार्यक्रम रखा जाएगा आज की बैठक में व्यापारियों की अतिक्रमण समस्या पर और गाड़ी पार्किंग समस्या संदर्भ में बोलते हुए कहां इसके लिए ठीक रही थाना स्तर से एवं व्यापारियों के सहयोग से बाजार का स्थलीय निरीक्षण करके गाड़ियां कैसे लगाई जाए पार्किंग और नो पार्किंग का सिस्टम कैसे व्यवस्थित हो इस पर शीघ्र विचार किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय टंडन एवं संचालन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल एवं रविंद्र सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सरबजीत सिंह, हरजीत सिंह रोमी, कपिल सबरवाल, गौरव बजाज, श्याम गुप्ता, महेंद्र सिंह खनूजा, महेश केसवानी, रवि जायसवाल, शिवम मल्होत्रा, इंदरपाल सिंह, काके भाटिया, रमन नरूला, राजू चावला इत्यादि लोग मौजूद रहे।