आपरेशन क्लीन नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा नाजायज शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, का भण्डाफोड़

■ *पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का जखीरा बरामद कर क 02 अभियुक्तों को दबोचा*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ
ब्यूरो औरैया
आपरेशन क्लीन नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत
थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा नाजायज शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, का भण्डाफोड़ करते हुये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 03 अदद पूर्ण निर्मित शस्त्र, व 02 अदद अर्ध निर्मित शस्त्र, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद 12 बोर कारतूस खराब मय शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की ।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार सम्पूर्ण प्रदेश में अवैध असलाहों की तस्कारी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘आपरेशन क्लीन, के क्रम में तथा जनपद औरैया में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निकट पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में रवि श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया के नेतृत्व में पुलिस टीम औरैया द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये पूर्ण निर्मित शस्त्र 03 अदद, व अर्ध निर्मित शस्त्र 02 अदद मय शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण, एक अदद 12 बोर का कारतूस खराब हालत मे, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व गिरफ्तारी दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सराहनीय सफलता प्राप्त की।
विवरण के अनुसार जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास व अन्य माध्यमों द्वारा लगातार अवैध असलाह के निर्माण तथा तस्करी के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिनके सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही की जा रही थी जिस पर आज दिनांक-01.05.2023 को थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए , खास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग अवैध तमंचा बनाकर लोगो को बेचते है और धन अर्जित करते है आज वह दोनो लोग क्योटरा गाँव के बाहर स्थित खंडहर नुमा मकान मे तमंचा बनाने का कार्य कर रहे है तथा तमंचे बनाने का सामान भी उनके पास है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्योटरा गाँव भोले बाबा मंदिर के पास जो पुराना खंडहर है के पास पहुंचे पुलिस टीम ने सिखलाए गये तरीके से तितर बितर होकर छिपते छिपाते चारो तरफ फैल कर बने खंडहर मकान के पास छिपकर बैठ गये तो खंडहर के अंदर से ठोकने व पीटने की आवाजे सुनायी दी छिपते हुए अंदर देखा तो एल0ई0डी0 की रोशनी मे दो लोग जिसमे से एक व्यक्ति जमीन पर गढ्ढा करके कोयले की आग बढाने हेतु धौकनी चला रहा है तथा दूसरा व्यक्ति एक आरी से कुछ लोहे का सामान काट रहा है जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक घेराबंदी कर करते हुए दोनो व्यक्तियो को समय करीब 11.50 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से नाम पता पूँछा गया तो धौकनी चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सुनील पुत्र छिद्दी निवासी ग्राम क्योटरा कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र 52 वर्ष बताया तथा दूसरे ने 2. छोटे पुत्र छिद्दी निवासी ग्राम क्योटरा कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र 43 वर्ष । दोनो व्यक्तियो के कब्जे से दो अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद अधबना कमंचा 315 बोर, व एक अदद पौनिया अधबनी तथा चार नाले 315 बोर व एक बडी नाल 12 बोर लोहा, तीन लकडी की चापे, एक छेनी लोहा, 04 सुम्मी लोहा, एक लोहे का टुकडा (निहाई) एक, लोहे की चादर लम्बाई 02 बालिस्त चौडायी 07 अंगुल बाडी बनाने के लिए 03 पत्ती लोहा, छोटी बडी स्प्रिग, एक प्लास, दो सडासी, एक रेती बडी चपटी हुई, एक रेती गोल व एक रेती तिकोनी एक आरी मय ब्लेड, 04 अदद आरी ब्लेड, एक हथौडी लोहा मय बेंट, एक पेचकस,एक सरिया चौकोर मुडी हुई, एक अदद लोहे का सिकंजा, एक अदद धौकनी, एक बडी व एक छोटी ड्रिल मशीन मय गुर्जा, एक प्लास्टिक के डिब्बे मे लोहे की रिपटे व बोल्ट व पेच, व पालीथीन मे रका हुआ करीब एक किलो लकडी का कोयला, रेगमाल 03 पत्ता, एक सीसी मशीन आयल, एक बैट्री 12 बोल्ट, एक एलईडी प्लेट मय तार व चिमटी, एक अदद लोहा काटने की कैची बरामद हुई उक्त बरामदा उपकरणो व बरामद बने शस्त्रो व अर्धनिर्मित शस्त्रो बरामद किये गये उपरोक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 455/2023 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली औरैया पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ में दोनो व्यक्ति हडबडा कर माँफी माँगने लगे और कहने लगे कि साहब हम लोग दोनो मिलकर अवैध शस्त्र बनाकर लोगो को बेचते है । तथा हम लोग ग्राहकों को भारी दामों में बेचते हैं अधिक धन अर्जित करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है अतः पकड़े गये व्यक्ति को इसके जुर्म धारा 5/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्र0नि0 थाना कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव, उ0नि0 बृजेश कुमार भार्गव, उ0नि0 अरुण कुमार द्विवेदी, हे0कां0 विजय कुमार, कां0 पुनीत कुमार, कां0 शिवेन्द्र, कां0 गौरव, कां0 जितेन्द्र कुमार, कां0 रवि कुमार, कां0 अनिल कुमार, कां0 1305 विशाल तंवर शामिल हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

* शहीद सम्मान रथयात्रा का प्रजापतियों ने किया जोरदार स्वागत*

एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर *अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय बचाने के लिए प्रदेश भर में निकाली जा रही है 30...

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...

Related Articles

* शहीद सम्मान रथयात्रा का प्रजापतियों ने किया जोरदार स्वागत*

एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर *अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय बचाने के लिए प्रदेश भर में निकाली जा रही है 30...

पुलिस द्वारा मुस्लिम वोटरों की आईडी चेक करने पर नसीम सोलंकी ने दिखाए तेवर

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ).सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का बुधवार को मतदान के दिन बदला अंदाज बदला नजर आया।कई...

ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी का 59वां जन्मोत्सव रहा ऐतिहासिक, देश के कोने-कोने से मिली शुभकामनाएं

(शिवमंगल सिंह ने वर्तमान जन्मोत्सव प्रक्रिया के विपरीत गिफ्ट व उपहार मुक्त मोमबत्ती बुझाने की बजाय 59 दीप जला मनाया अपना 59वां जन्मदिन) महेश प्रताप...