चित्रलेखन साप्ताहिक संम्पन्न , रचनाकरों को पटल व ब्राह्मण योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान काव्यस्थली पटल पर दिनांक 26-04-2023 से दिनांक 03-05-2023 तक चित्रलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रचनाकरों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पटल संस्थापिका डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि पटल पर 24 रचनाएं प्राप्त हुई सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की,जो कि पटल के लिए अमूल्य है।नियमानुसार रचनाकारों को चयनित किया गया जो इस प्रकार हैं । बृजेन्द्र गोस्वामी ,रश्मि मृदुलिका वंदना अग्रवाल निराली’ उषा शर्मा ,अनिता शर्मा , मीठु डे आदि। चयनित रचनाकरों को पटल की तरफ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा ब्राह्मण यौद्धा फाउंडेशन द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। चयनित रचनाकरों के अलावा प्रियम्बदा मिश्रा, सुनीता तिवारी,जबरा राम कंडारा,राखी देब , रवि कुमार झा , गीतकार मनोहर मधुकर, सुधीर कुमार ,नूतन प्रयाग रजनी ,प्रगति रावत , राजश्री गोस्वामी तथा काव्यस्थली पटल के एडमिन समूह के पदाधिकारी अरुणा अरोरा, संतोष पाण्डेय, अरुण सक्सेना, शांति मिश्रा ,मीरा कनोजिया एवं सत्य रुपा तिवारी की रचनाओं ने भी मंच को सुशोभित किया।सभी रचनाकरों ने अप्रतिम रचनाओं से पटल को सुशोभित किया। एडमिन पैनल के वरिष्ठ डॉ बलजीत सिंह अनन्त सहित सभी ने सभी रचनाकरों को शुभकानाएं देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।