■ मल्हौसी निवासी अमीन अली के खाते में अहमदाबाद से धोखे में आ गए थे ₹33000
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद के ग्राम मल्हौसी निवासी मोबाइल विक्रेता के खाते में भूल से आए थे ₹33000 लौटा कर मोबाइल विक्रेता ने ईमानदारी की मिसाल कायम की ।।
थाना बेला क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी में अमीन अली मूल निवासी ग्राम नीमहार मोबाइल की दुकान किए हैं उनके खाते में अहमदाबाद के उदय प्रताप ने ₹33000 धोखे से भेज दिए, उदय प्रताप कुरावली मैनपुरी स्थित अपने भाई के खाते में यह रुपए भेजने वाले थे,तभी त्रुटि बस अमीन अली के खाते में ₹33000 चले आए,खाते में ₹33000 आने पर अमीन अली बड़ा चिंतित हुए, तभी अहमदाबाद से उदय प्रताप ने उनको फोन पर जानकारी दी और स्वेच्छा से रुपए वापस करने का अनुरोध किया,इस पर अमीन अली ने सम्मान सहित उनकी बात सुनकर उनको रुपए लौटाने का आश्वासन दिया, इसके बाद उदय प्रताप ने अपने भाई को मल्हौसी भेजा, जहां पर अमीन अली ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए उदय प्रताप के भाई को ₹33000 सम्मान सहित वापस किए, उदय प्रताप ने बताया कि गृह खर्च व बेटे के उपचार के लिए उन्होंने यह रुपए भाई के खाते में भेजने का प्रयास किया था, धोखे से आए रुपए सम्मान सहित वापस किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने अमीन अली के इस कार्य की प्रशंसा की है।