एक माह से छापछौल के वाशिन्दे अंधेरे में
शिकायत करने पर फर्जी निस्तारण करने का आरोप
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
महरौनी (ललितपुर)। तहसील क्षेत्र महरौनी के ग्राम छापछौल में एक माह से ग्रामीणों को बिजलीं देखने के लिये नही मिली है। बिजलीं खराब होने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे है। इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर के माध्यम से की गई है, लेकिन यहाँ शिकायत का निस्तारण फर्जी तरीके से किये जा रहे शिकायत एक बार नही दो बार की हैं। आरोप है कि दोनों बार ही शिकायत का निस्तारण फर्जी तरीके से किया गया हैं। बिजलीं नही आने से गांव में निवास कर रहे हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। छोटे छोटे बच्चे मच्छर के काटने से विमार हो रहे हैं। मोबाईल चार्ज के लिये भी ग्रामीण परेशान है। बिजलीं नही आने गांव में चक्की भी नही चल रही हैं जिससे ग्रामीणों को गांव से दूर गेंहू पिसवाने के लिये जाना पड़ रहा हैं। हजारों ग्रामीण परेशान हो रहे है लेकिन बिजलीं विभाग में बैठे भ्रष्ट कर्मचारियों की बजह से बिजलीं नही सुधारी जा रही है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बिजलीं ठीक करवाने की गुहार लगाई है।