जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक, दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान।सामाजिक समरसता के संकल्प को लेकर धार्मिक भावना से ओतप्रोत, देवी देवताओं की विद्युत दीपकों व पुष्प मालाओं से सुसज्जित 51 झांकियों के साथ सर्व समाज द्वारा 14 मई को मां अन्नपूर्णा देवी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर सभी समाजों में भारी मात्रा में उत्साह देखने को मिल रहा है । शोभायात्रा हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान के भंडारे को निरंतर चलते इक्कीस सौ दिवस पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित की जा रही है। विगत 2 माह से पूरे शहर भर में विधानसभाओं, वार्डों, बुथो, अनेक सामाजिक संगठनों व अनेक संस्थानों में लगातार बैठकों के माध्यम से यात्रा का उद्देश्य व यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सभी को आमंत्रित किया जा रहा है। बैठकों के माध्यम से हो रहे संपर्क में सभी लोगों में शोभा यात्रा को लेकर उत्साह का वातावरण है। इस सर्व समाज अभियान के तहत सैकड़ों बैठकें संपन्न हो चुकी है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक महिलाओं से लेकर पुरुषों तक सभी में उत्साह नजर आ रहा है। समिति के संरक्षक राजेंद्र सदानंद ने बताया कि शोभा यात्रा के माध्यम से हम समाज के विभिन्न वर्गों में आपसी सामंजस्य को बढ़ाने और एकरस होकर आगे बढ़ने का संदेश देंगे। समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में 21000 से अधिक भक्त शामिल होंगे जिन की व्यवस्था के लिए एक हजार कार्यकर्ता अपना मोर्चा संभालेंगे। यात्रा में प्रशासन द्वारा भी पुलिस दलों की व्यवस्था की जाएगी। गोयल ने बताया कि शहर के प्रमुख साधु संत एवं महात्मा गण बगियो में सवार रहेंगे एवं अनेक संस्थानों व क्षेत्र की जनता द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। समिति के जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेश जांगिड़ ने बताया कि यात्रा के पश्चात महा प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे।