महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर तमाम राज्यों की पुलिस अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष तरह का अभियान भी चलाती हैं। बावजूद इसके ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला अर्मापुर थाना क्षेत्र निवासी OFC कर्मी विनीत कुमार वर्मा पुत्र राम प्रसाद वर्मा का सामने आया है। यहां ठगों ने इस बार एक OFC कर्मी को अपना शिकार बनाया है।
पीड़ित विनीत कुमार वर्मा ने बताया कि वह H NO. G-1/333, अर्मापुर कानपुर नगर पिन कोड 208009 का निवासी हैं और OFC में कार्यरत है। दिनांक 06/05/2023 को मेरा Paytm नहीं चल रहा था मैंने गुगल में सर्च करके Coustomer Care का जो नंबर मिला उस पर मैंने काल किया काल करने के बाद उसने बोला हां Coustomer Care Paytm से बात कर रहा हूं थोड़ी देर बात होने के बाद उसने दूसरे नंबर 892874318 से मुझे फोन किया। उसके बाद उसने मुझे एक Ruskdesk मोबाइल ऐप लोड करने के लिए कहा उसके बाद वो मुझसे फोन पर बात करता रहा और बोला जो Paytm में जो समस्या है वह मैं ठीक कर रहा हूं। इस तरीके से उसने मुझे 2 से 3 घंटे तक लगातार बातों में फसाय रखा। उसके बाद मेरे एकाउंट यूको बैंक से 86013 रूपए निकल गए, रुपए निकलने का मुझे पता नहीं लगा जिसका कोई भी मैसेज या ओटीपी मेरे पास नहीं आया। उसने उसके बाद Costumer Care करके एक ऐप और लोड कराया और बोला अभी आप के Paytm मे जो खराबी है वो ठीक हो रही है। उसके बाद मैंने फोन काट दिया। इस प्रक्रिया में लगभग 2 घंटे लग गए, उसके बाद फिर मैंने Paytm Costumer Care पर शाम को दुबारा बात करी उसके बाद दूसरे नंबर 6295995750 से काल आई और मुझसे Any Desk ऐप लोड कराया लोड कराने के बाद मेरे एकाउंट बैंक आफ बड़ौदा से लगभग 85501 रुपए निकल गए जिसका मैसेज मुझे बाद में आया फिर उसने मुझसे बोला जो आपका रुपया निकल गया है वो कुछ घंटों में वापस आ जाएगा उसके बाद मेरे क्रेडिट कार्ड SBI और क्रेडिट कार्ड Bajaj RBL से भी रूपए निकलने के मैसेज आने लगे। कुछ ही देर में मेरे दोनों क्रेडिट कार्ड से लगभग 50000 रूपए का अनाधिकृत ट्रांजेक्शन हो गया। पीड़ित ने अर्मापुर थाने में ऑनलाइन ठगी की सूचना दी है।