जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान। ग्राम पंचायत पीथावास में लोगों की मांग के अनुरूप लगातार हो रहे विकास कार्यों की कड़ी में एक और नया आयाम स्थापित हुआ और जनता से किए गए हर वादे पर सरपंच संतोष यादव उतर रही है खरी पंचायत का हो रहा चहुमुखी विकास.
इसी कड़ी में सरपंच संतोष यादव द्वारा वार्ड नंबर 6 में विश्राम स्थल, पानी टंकी और उसके बाद टीन शेड का निर्माण होना इस बात का परिचायक है कि ग्राम पंचायत पीथावास में सरपंच संतोष यादव ने विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जनता को हर तरह से राहत प्रदान की है और साथ ही पीथावास की जनता अपने आप में यह गर्व महसूस कर रही है कि लगभग 3 वर्ष पूर्व संतोष यादव को सरपंच के रूप में चुनना एक साहसिक निर्णय था सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव ने बताया कि इस श्मशान में टीन शेड निर्माण से बरसात के दिनों में अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को बरसात में होने वाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं सुविधा पूर्वक लोग टीनशेड के नीचे अंतिम संस्कार कर सकेंगे इस अवसर पर पंचायत के गणमान्य लोगों ने सरपंच संतोष यादव सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव एवं संपूर्ण पंचायत कोरम का आभार व्यक्त किया