विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
मोहनलालगंज लखनऊ नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारों में सर्वाधिक मतों से निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा, सपा को कोशो दूर छोड़ कर भारी मतों से विजय हासिल की तो बसपा से सभा सदो ने परचम लहराया है। मोहनलाल गंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद एवम् सभा सद के चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज हुई , नव गठित मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रावत को अजय पांडे उर्फ सत्यम व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज ने जोरशोर से मेहनत कर पांच हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कराई जो कि मोहनलालगंज की पहली बार ही नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन हुए, वही सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी जो पूर्व ब्लॉक प्रमुख ,निवर्तमान जिलापंचायत सदस्य एवम् मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे अंब्रीश सिंह पुष्कर की धर्म पत्नी भी चुनाव हार गई।भाजपा प्रत्याशी रामलाल को भारी मतों से शिकस्त दी ,गोसाईगंज में निर्दल प्रत्याशी निखिल मिश्र ने इस बार भाजपा के बैनर तले चुनाव लडे और एक हजार से अधिक मतों से विजई हुए,अमेठी से समाजवादी पार्टी की सहनाज बनो ने भी एक हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कराई,तो नगराम में पूर्व अध्यक्ष ने इस बार अपनी पत्नी जीनत नजीर को चुनाव मैदान मे उतारा था जिन्हो ने जीत दर्ज की।मोहनलालगंज नगर पंचायत में सभा सादो में बहुजन समाज पार्टी की शालू गौतम ,रियाजुद्दीन कुरेशी उर्फ राजू ,भाजपा से हिमाशु तिवारी,पूनम पाल,लक्ष्मी द्विवेदी, सपा से राम सेवक सिंह,हिमांशू सिंह उर्फ शुभम,सफीकुन कुरेशी,सोनू शर्मा,अरुण कुमार निर्दल में सुनील कुमार,सतीश कुमार सहित काफी संख्या में सभासदों ने जीत दर्ज कराई समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी रही वही नगराम ,गोसाईगंज,अमेठी में भी काफी संख्या में सभासदों ने जीत दर्ज कराई