पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / नगर में बनी भाजपा की सरकार, महापौर बनी प्रमिला पांडे,दूसरे स्थान पर वंदना बाजपेई तथा तीसरे स्थान पर आसनी विकास अवस्थी रही,कोई पार्षद जीता तो कोई हारा,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना,प्रशासन ने वोटिंग के बाद मतगणना के लिए की थी चाक-चौबंद व्यवस्था,पुलिस कमिश्नरेट कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी जिलाधिकारी विशाख जी के मार्गदर्शन में, एडीएम सिटी ,अतुल कुमार, एडीसीपी ला एंड आर्डर राहुल मिठास,पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार , अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश कुमार श्रीवास्तव, के निर्देशन में, एसीपी एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश ,एसीपी संतोष कुमार सिंह , अभिषेक पांडे,तेज बहादुर सिंह , शिखरजी, रंजीत कुमार, अमरनाथ आदि के नेतृत्व में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-महापौर पार्षद चुनाव जनता द्वारा डाले गए मतों की मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु इंस्पेक्टर एलआईयू , प्रियंका , संजीव दीक्षित, सोने शंकर, अनिरुद्ध शर्मा अतिन त्रिपाठी , आदि ने मंडी समिति मतगणना स्थल के आसपास शरारती वारदातों पर नजर रखी तथा मतगणना केंद्र में मोबाइल व आपत्तिजनक सामान ले जाने से रोका गया,मतगणना के दौरान जीते या हारे प्रत्याशियों पर नजर बनाए रखते हुए संजीव दीक्षित ने उनके समर्थकों को जुलूस हर्षोल्लास नारेबाजी प्रदर्शन से रोका,
प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स का किया था पुख्ता इंतजाम, जीत के बाद प्रत्येक थाना प्रभारी द्वारा जीते प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उनके घर तक पहुंचाया गया ताकि विजय जुलूस निकालकर माहौल खराब ना कर सके।