मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ) / पहल सेवा संस्थान की ओर से जल संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक किया गया। इस दौरान संस्थान के पदाधिकारी हाथों में जल है तो कल है जल ही जीवन है जैसे जल संरक्षण को बढ़ावा देने वाले वाक्य लिखें तख्तियां लेकर खड़े होकर समाज को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने जल को अपने अपने घरों आसपास के क्षेत्रों में जल के संरक्षण के तरीकों और उन्हें स्वयं अपनाने को लेकर चर्चा हुई और सभी ने जल संरक्षण करने हेतु वचन दिया। संस्थान की अध्यक्ष सुरभि द्विवेदी ने बताया की आजकल गर्मी का मौसम है और तापमान लगातार 44 डिग्री पार पहुंच रहा है जिससे अब पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है नहर नदियां सूखते जा रहे हैं ऐसे में घरों में, गाड़ी धोने समेत अनावश्यक नहाने में दुरुपयोग हो रहे पानी को बचाना बेहद जरूरी है। यह लगातार कम हो रहे जल स्तर का एक प्रमुख कारण बनता है यह हमारे और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए भी काफी खतरनाक है जब पानी ही नहीं होगा तो जीवन भी नहीं रहेगा इसलिए समाज को इन तख्तियों के माध्यम से संदेश दिया गया कि जल का संरक्षण कितना उपयोगी है और यह हमारे भविष्य के लिए कितना जरूरी है इस मौके पर संस्थान के अन्य पदाधिकारी जिनमें गौरी गुप्ता, शिंकी जयसवाल, मनीषा सिंह,कविता,पूजा समेत अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।