चेयरमैन व सभासदो को एस डी एम ने दिलाई शपथ

विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)

मोहनलालगंज लखनऊ नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज में शनिवार को अध्यक्ष एवं सभासदों को उप जिलाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ,पदभार ग्रहण करते हुए अध्यक्ष ने विकास कार्यों को गति देने का वादा किया । नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज के नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन गौरा में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश रावत एवं 16 सभासदों को उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके बाद सभी समर्थकों ने राजेश रावत के सारथी बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पांडे सत्यम पांडे को राजेश रावत के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवसृजित नगर पंचायत गांव की सरकार 4 मई को चुनने के बाद परिणाम, विशाल एवं चौकाने वाले रहे कि जहां पर भाजपा, सपा ,बसपा सभी को पिछाड़ते हुए निर्दल उम्मीदवार राजेश रावत को भारी बहुमत से जनता ने विजय माला पहनाई उसी आधार पर सभी मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश रावत ने विकास पर पूर्ण रूप से जोर देते हुए कहा सबका साथ सबका विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी ।इस मौके पर सभी सभासदो शालू गौतम ,रियाजुद्दीन, हिमांशु तिवारी, पूनम पाल, लक्ष्मी द्विवेदी, रामसेवक सिंह ,हिमांशु सिंह, सफीकुल कुरैशी, सोनू शर्मा ,सुनील कुमार ,अरुण कुमार, सतीश कुमार सहित सभी सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के बाद विकास कार्यों को कराने पर बल देते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में विकास कार्य कराने की प्राथमिकता रहेगी।

*मोहनलालगंज नवसृजित न. पं.के अध्यक्ष ने संभाला पदभार*

नगर पंचायत मोहनलालगंज के पहले अध्यक्ष राजेश रावत के साथ 16 सभासदों को उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने शपथ दिलाई इस अवसर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह में राजेश रावत के सारथी बने अजय पांडे उर्फ सत्यम पांडे की माता संध्या पांडे शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी शपथ ग्रहण के कुछ समय बाद ही आए तूफान एवं बारिश के कारण माहौल बिगड़ा जहां पर काफी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों सहित मतदाताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर शोभा बढ़ाने का कार्य किया लेकिन प्रकृति की लीला को कौन समझ सकता है तेज तूफान में पंडाल सिंहासन की तरह हिलने लगा और बारिश होने से भगदड़ मच गई सभी उपस्थित अतिथियों ने नवनिर्मित नगर पंचायत भवन गौरा प्रांगण में बारिश से बचने के लिए शरण ली, भीड़ अधिक होने के कारण जब लोगो ने देखा की टेंट के नीचे सुरक्षित नहीं रहेंगे लोहे के राड़ सहित जब टेंट हवा में उड़ने लगा तो भगदड़ मच गई कुछ लोगो ने टेंट में लगे लोहे के खंभों को पकड़ लिया ताकि किसी के ऊपर न गिरने पाए ।

*पूजन हवन के उपरांत हुआ पद
ग्रहण*

शपथ ग्रहण के बाद पूजा प्रारंभ हुई जिसमे मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम पाण्डेय के साथ नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश रावत ,पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय सुजीत पांडे की धर्म पत्नी पूर्व प्रधान संध्या पांडे,पूर्व प्रधान सुरेंद्र दीक्षित ,ज्येष्ठ प्रमुख विनोद वर्मा आदि पूजा के दौरान उपस्थित रहे, पूजा पाठ के बाद अध्यक्ष राजेश कुमार रावत सहित सभी नवनिर्वाचित सभासदो को अधिशासी अधिकारी मनीष राय ने पदभार ग्रहण कराया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...