■ *समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीयजनों में दौड़ी खुशी की लहर*
■ *बोलीं रचना सिंह सेंगर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2024 की सरकार बनाने के लिए जुटें*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ
लखनऊ
तत्कालीन जनपद इटावा अब औरैया की बिधूना विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गजेंद्र सिंह सेंगर उर्फ मंत्री जी की पुत्रवधू व प्रख्यात शिक्षाविद रचना सिंह सेंगर को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुनः पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक सादा समारोह में समाजवादी पार्टी महिला सभा का राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व सौंपा।।
जनपद औरैया की बिधूना विधानसभा क्षेत्रवासी प्रख्यात शिक्षाविद,समाज सेविका व सक्रिय सपानेत्री रचना सिंह सेंगर की पार्टी के प्रति आस्था व सक्रियता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें पुनः समाजवादी पार्टी महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया इस अवसर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बुलाकर ससम्मान मनोनयन का दायित्व सौंपते हुए उन्हें आगामी 2024 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सक्रिय योगदान करने का निर्देश दिया,यह जानकारी जैसे ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीयजनों लगी उनमें में खुशी की लहर दौड़ गई, इस संबंध में वार्ता करते हुए वरिष्ठ सपानेत्री रचना सिंह सेंगर ने कहा कि सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है,वे उसका तन मन धन से पालन और समाजवादी पार्टी की नीतियों रीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी,उन्होंने उनके मनोनयन पर हर्ष जताने वाले सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे आगामी 2014 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए और पार्टी की नीतियों रीतियों को घर घर पहुंचाने का काम करें,इसके लिए उन्हें कभी उनकी आवश्यकता पड़े तो बेहिचक निर्देश दें।।