■ *एतराज करने पर दबंगों ने पीड़ित को दी जान माल की धमकियां*
■ *पीड़ित ने सीएम डीएम व एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार*
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद औरैया के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बली दादपुर में मेड़बंदी के लिए गलत तथ्य दर्शा कर किसान की भूमि पर दबंगों ने नाजायज कब्जा कर लिया, पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी औरैया व उप जिलाधिकारी बिधूना से शिकायत कर कर न्याय की गुहार लगाई है।।
ग्राम बलीदादपुर थाना बेला तहसील बिधूना जनपद औरैया के पीड़ित किसान दौलतराम, शिवकुमार, बलराम पुत्र स्व. गंगाराम, मनोरमा पुत्री वीरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी औरैया,उपजिलाधिकारी बिधूना को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि उनकी करीब 60 वर्ष पूर्व आवंटित व काबिज़ पैतृक भूमि आराजी करीब 4 बीघा रकवा नंबर 456/9 जिसमें त्रुटिबस या किसी अन्य कारण से 456/9 की जगह 356/9 हो गया, इसकी जानकारी होने पर वर्ष 2006 उन्होंने दुरुस्तीकरण के लिए तहसील बिधूना में वाद दायर किया था जो जिसकी विचाराधीन पत्रावली क्षेत्रीय लेखपाल के पास भी है, इसी रकवा के अन्य भाग 456/8 में गांव के विपक्षी सुरेश चंद्र आदि की भूमि है, उन्होंने तहसील में गलत तथ्य दर्शा कर व दुरुस्तीकरण के बाद की अनदेखी कर मेड़बंद दायर कर दी और तहसील कर्मियों को गुमराह करके
गुपचुप पैमाइश कराकर 456/8 की जगह दबंगई से प्रार्थी के रकवा 456/9 पर नाजायज़ कब्जा कर लिया जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थी गण मौके पर मना करने गए तो विपक्षी गणों ने हठधर्मी से जातीय तौर पर अपमानित कर जान माल की धमकियां दीं,पीड़ित किसान बलराम आदि ने बताया कि विपक्षीगण तथा गलत तथ्य दर्शाकर व विभागीय कर्मियों को गुमराह कर उनके द्वारा दूरस्तीकरण के दायर वाद को अनदेखा कर 456/8 की जगह 456/9 पर अवैध कब्जा कर लिया है, अब विपक्षी उन्हें जान माल की धमकियां दे रहे हैं, पीड़ित किसान बलराम आदि ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी औरैया तथा उप जिलाधिकारी बिधूना से न्याय की गुहार लगाई है।।