तबरेज़ आलम (ब्यूरो चीफ)शाहजहांपुर
शाहजहांपुर (अमर स्तम्भ )। महानगर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में आयोजित होने वाली पैग़ाम ए मुशाहिद ए मिल्लत कांफ्रेंस को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संयोजक अयान रज़ा हशमती ने बताया कि पैग़ाम ए मुशाहिद ए मिल्लत कांफ्रेंस में देश के नामी गिरामी उलेमा व शायरों को आमंत्रित किया गया है। प्रोग्राम में देश के जाने-माने शायर असद इकबाल कलकत्तवी भी आएंगे। पैग़ाम ए मुशाहिद ए मिल्लत कांफ्रेंस 5 जून को रात 9 बजे मोहल्ला एमनजई जलाल नगर, एक मीनार मलकों वाली मस्जिद के पास आयोजित की जाएगी। इस दौरान उर्स ताज उश शरिया भी मनाया जाएगा जिसकी सरपरस्ती अल्लामा कारी मुहम्मद ज़रताब रजा खान काजी शहर पीलीभीत करेंगे और अध्यक्षता अल्लामा हाफिज मेहराब हुसैन रज़वी करेंगे। मुख्य वक्ता मुफ्ती मोहम्मद बुरहान रज़ा खां हशमती के अलावा मुफ्ती अत्ता मुहम्मद, अल्लामा मुहम्मद आरिफ रज़ा और मुहम्मद मशामिद रजा खान हशमती, देश के जाने-माने शायर असद इकबाल कलकत्तवी, उमर हशमती आदि के आने की स्वीकृति मिल गई है। बैठक में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, अतिथियों के स्वागत आदि का दायित्व कार्यकर्ताओं को सौंपा गया। इस मौके पर संयोजक मोहम्मद इरफान अज़हरी, हाफिज मोहम्मद इमरान रजा कादरी, राशिद हुसैन खां, अमानत उल्ला खां नूरी, हाफिज जीशान रजा, मुनीर रजा हशमती, शहरान साबरी, हाफिज मंसूर रजा, शादाब हैदरी, सलमान खान अजहरी, शादान रज़ा, आसिफ खान, नवाज़, शाहरुख खान आदि मौजूद रहे।