विजय प्रताप शर्मा (ब्यूरो चीफ वाराणसी) दैनिक अमर स्तंभ
बाबतपुर एयरपोर्ट पर बना हाईटेक फायर स्टेशन, बड़े बोइंग विमान कर सकेंगे सेफ लैंडिंग
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सात करोड़ की लागत से हाईटेक फायर स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। नौवीं श्रेणी की क्षमता वाले फायर स्टेशन के निर्माण से बड़े बोइंग विमानों की सेफ लैंडिंग कराई जा सकेगी। एयरपोर्ट पर मेडिकल सेंटर और वर्कशाप भी बनाया गया है। यहां दुर्घटना के समय विमान यात्रियों को मेडिकल उपचार की सुविधा मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण होगा।
आधुनिक फायर स्टेशन जल्द ही विमान तल को सुपुर्द कर दिया जाएगा। दरअसल, एयरपोर्ट पर अभी तक आधुनिक सुविधाओं से लैस फायर स्टेशन नहीं था। इसकी वजह से बड़े बोइंग विमानों की लैंडिंग में रिस्क रहता था। हालांकि अब यह समस्या दूर हो जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर मेडिकल सेंटर का भी निर्माण भी पूरा हो चुका है। इससे किसी दुर्घटना के समय यात्रियों को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। फायर स्टेशन से जुड़े कर्मियों को मेडिकल का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि आपात स्थिति का सामना सही ढंग से कर सकें।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर रनवे का विस्तार किया जा रहा है। यहां बड़े विमानों को उतारने की तैयारी है। मानक के अनुरूप बड़े विमान अथवा बोइंग की लैंडिंग के लिए नौवीं श्रेणी का फायर स्टेशन होना जरूरी है। नया फायर स्टेशन बनने के बाद सहूलियत होगी। फायर स्टेशन में भूमिगत टैंक, ओवरहेड टैंक के साथ ही अत्याधुनिक फायर अलार्म, पंप आदि की सुविधा रहेगी। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल ने बताया कि उच्च स्तरीय फायर स्टेशन के निर्माण से बड़े बोइंग विमानों को सुरक्षित लैंडिंग कराने में सहूलियत होगी। पीएम के आगामी दौरे के दौरान नए फायर स्टेशन का लोकार्पण होगा।