सूरतंगज,बाराबंकी। क्षेत्र के मीरपुर गांव में संचालित इरम विद्यालय में (डीएलएड कोर्स) पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने प्रयोगात्मक परीक्षाएं दी। परंतु यूनिवर्सिटी के परीक्षापरिणाम पर 40 छात्रों को अनुपस्थिति दिखा दिया गया है।वहीं गलत परिणाम को देखकर सभी आक्रोशित छात्र विद्यालय पहुंच गए। जहां प्रिंसिपल की ओर से संतोष जनक उत्तर न मिलने से छात्र-छात्राओं की ओर से हंगामा काटा गया है।
सुढ़ियामऊ कस्बा के मीरपुर गांव में संचालित इरम स्कूल में डीएलएड कोर्स की पढ़ाई होती है। जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राएं कोर्स पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए आते हैं। उधर पीएनपी इलाहाबाद की ओर से जारी हुए परीक्षा परिणाम में चालीस छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक के हुई परीक्षा में अनुपस्थित दिखा दिया गया है। उधर अनुपस्थित दिखाएं गए छात्र-छात्राएं रिहान बाबू, असफाक अहमद, अभिषेक श्रीवास्तव, सचिन कुमार, अजीत सिंह,अनूप वर्मा,रितेश कुमार, अंशिका वर्मा, रीतू वर्मा, आंचल वर्मा, वीना वर्मा, अक्षय पटेल, अंजली वर्मा, सीमा वर्मा, अनुज वर्मा, संजना सिंह एवं अंकिता वर्मा सहित 40 बच्चों ने बताया कि उन्होंने सभी प्रयोगात्मक परीक्षा भी दी थी। उसके बाद भी उन्हें अनुपस्थिति दिखाया गया है।छात्रों ने लापरवाही के पीछे विद्यालय और डीएलएड की संस्था पीएनपी पर गम्भीर आरोप लगाएं है। विद्यालय में प्रबंधक इकबाल बहादुर के न मिलने से आक्रोशित हुए छात्र छात्राओं ने जम करके हंगामा भी काटा है।वहीं इस संबंध में प्रधानाचार्य इकबालबहादुर ने बताया कि उन्हें भी जानकारी हुई है। ये गलती कैसे हुई। इस की जानकारी करते हैं, अतिशीघ्र परीक्षा परिणाम दुरस्त कराया जाएगा।