■ *दिनरात दहाड़ रहीं दर्जन भर जेसीबी, खेत,खलिहान,चकरोड, आमरास्ते खोदकर बनाये जा रहे तालाब*
■ *काली कमाई के चक्कर में योगी जी की सरकार की साख पर पोती जा रही कालिख*
दैनिक अमर स्तम्भ
बेला(औरैया)
जनपद के बेला थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार हो रहा है, क्षेत्र में दिनरात दहाड़ रहीं दर्जन भर जेसीबी, खेत,खलिहान,चकरोड, आमरास्ते खोदकर तालाब बना रही हैं, काली कमाई के चक्कर में योगी जी की सरकार की साख पर खुलेआम कालिख
पोती जा रही है।।
संलिप्तता के चलते बेला थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। संलप्तिता से इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। दिन हो या रात बेला थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में संलिप्तता से खनन माफिया जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर मिट्टी का अवैध खनन कर करोड़ों रुपये बना रहे हैं।क्षेत्र में मिट्टी का खनन आम बात हो गई है, सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का की तर्ज पर क्षेत्र में चल रही करीब दर्जन भर में जेसीबी जहां मन आता है चाहे खेत हूं खलिहान चकरोड आम रास्ते खनन करने लगते हैं जेसीबी की दहाड़ और मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टरों की भर भर क्षेत्र के लोगों का नींद हराम हो जाता है वहीं पर मिट्टी भरे ट्रैक्टर उनसे आवाजाही आवागमन में भी भारी असुविधा व दुर्घटनाएं होती हैं,ग्रामीणों की सूचना के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है,
प्रदेश की योगी जी की सरकार भले ही प्रदेश में मिट्टी खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश कर रही हो लेकिन सरकार के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी कर । बेला थाना क्षेत्र के ग्राम बेला,नौसारा, नीमहार, नंदपुर, मनुआँ पुरवा , फ़कीरे पुरवा, पिपरौली शिव, याकूबपुर, समेत कई गाँवो में धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन जारी है। दिन रात अवैध खनन होने की पुलिस और प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग सका है।शाम होते ही इन इलाकों में जेसीबी और ट्रैक्टर पहुंच जाते हैं। रात भर सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन कर सरकार को बदनाम किया जा रहा है। खेत,खलिहान, चकरोड,जंगल और खेतों,तालाबों में हो रहे अवैध खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।।