गोदौलिया से मैदागिन तक जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान,मची अफरातफरी
विजय प्रताप शर्मा ब्यूरो चीफ दैनिक अमर स्तंभ 👇
वाराणसी। निगम के सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार तिवारी व संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को कोतवाली और दशाश्वमेध के जोनल अधिकारियों ने अतिक्रमण दस्ते ने फोर्स के साथ गोदौलिया से मैदागिन तक जबर्दस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दो ट्रक माल जब्त किये गये। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मची रही।
अतिक्रमण दस्ते के संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान सड़क घेरकर लगाए गए काउंटर्स, ठेले, खोमचे, चौकी आदि हटाए गए। इनके कारण यातायात में अवरोध हो रहा था। अतिक्रमण दस्ते ने गोदोलिया चौराहा से अभियान की शुरूआत की।
इसके बाद बांसफाटक, चौक, नीचीबाग, बुलानाला होते हुए मैदागिन पहुंचा। रास्ते में अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमणकारियों को दस्ते ने आइंदा से सड़क न घेरने की चेतावनी दी।