विश्व नशा निरोधक दिवस पर युवाओं को ज्योति बाबा का संदेश
बीड़ी,सिगरेट और तंबाकू स्वास्थ्य संपदा के हैं डाकू….ज्योति बाबा
देखकर हमारा बुजुर्ग रो रहा है, नौजवान को आज नशा तोड़ रहा है…ज्योति बाबा
नशे का करो नाश वरना जीवन का हो जाएगा विनाश…ज्योति बाबा
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / हर साल 26 जून को विश्व स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है,अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 2023 की इस बार की थीम है लोग पहले: कलंक और भेदभाव को रोकें,रोकथाम को मजबूत करें । यूएन ड्रग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 से 2019 के बीच नशीली दवाओं का उपयोग करने वालों की संख्या में 22% की वृद्धि हुई है रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार पिछले साल दुनिया भर में लगभग 275 मिलियन लोगों ने नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जिनमें से 36 मिलियन से अधिक लोग नशीली दवाओं के उपयोग से पीड़ित थे,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वावधान में ओम मंडली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान एवं बेटियों फाउंडेशन के सहयोग से विश्व नशा निरोधक दिवस के परिप्रेक्ष्य में ओम मेडिटेशन मिनी हॉल महाराणा प्रताप नगर में आयोजित नशा मुक्त स्वास्थ्य चौपाल में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि ड्रग्स मुक्त भारत अभियान देश के 272 जिलों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किया गया था। लोग सोचते हैं कि वह बच्चे कैसे नशा कर सकते हैं जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता,परंतु नशा करने के लिए सिर्फ मादक पदार्थों की ही जरूरत नहीं होती बल्कि व्हाइटनर नेल पॉलिश पेट्रोल आदि की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और झंडू बाम का सेवन कुछ इस प्रकार के बेहद खतरनाक नशे भी खासतौर से बच्चों द्वारा किए जा रहे हैं। ओम मंडली कानपुर ब्रांच की हेड बहन पुष्पलता ने जोर देकर कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर कई तरह से बीमार कर रही है इसीलिए हम बच्चों को एकाग्र करने हेतु ओम मेडिटेशन कराने का काम अपने अल्प संसाधनों में कर रहे हैं आज के समय में फुटपाथ और रेलवे प्लेटफार्म पर रहने वाले बच्चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं इसीलिए सभी को मिलकर ड्रग्स मुक्त युवा बनाने में तन मन धन से जुट जाना चाहिए। इस मौके पर ओम मंडली की पूरी टीम द्वारा 35 वर्षों से निरंतर नशा मुक्ति युवा भारत अभियान चलाने हेतु ज्योति बाबा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को ड्रग्स मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया । नशा मुक्त चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख माया बाजपेई रतनपुर ब्रांच हेड, आकांक्षा जी,अंजलि जी,पूनम जी, गौरव जी, शरद प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ आयकर अधिकारी,सुशील बाजपेई एन वाई के ,बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड मॉडल एकता सिंह,सुमन शिव्यांश एक्ट्रेस मॉडल,नवीन गुप्ता मीडिया प्रभारी,बेटियों फाउंडेशन के अशोक जी, यशस्वी बाजपेई रॉक सिंगर इत्यादि थे।