जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव एवं सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन संपन्न…..

जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव एवं सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन संपन्न….

चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर, (दैनिक अमर स्तंभ)

शिक्षा सत्र के प्रारंभ में समस्त शाला में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है इसी तारतम्य में जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने ग्राम पंचायत हरिहरपुर के हाई स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शामिल रहे। हरिहरपुर हाई स्कूल शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फूल माला के साथ मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया।
बता दें कि जुलाई महीना शाला प्रवेश उत्सव का समय है प्रत्येक दिन कहीं न कहीं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अपनी सुविधानुसार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल हरिहरपुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें शामिल जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज जो छात्र है वे कल का भविष्य है, हमारे देश के अमूल्य धरोहर है। छात्र इसी विद्यालय में पढ़कर आज देश की रक्षा कर रहे हैं, इसी स्कूल में पढ़कर आईएएस ऑफिसर बनेंगे, कलेक्टर, एसपी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद तक बन सकते हैं। आगे श्री मरावी ने कहा अभी विद्यालय जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आते हैं उसे मन लगाकर पूरा करना है मंजिल दूर नहीं है आपको लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ना है, आपकी बड़ी सोच आपको आगे ले जाने में मदद करेगी इसी संबोधन के साथ बालक बालिकाओं को सस्नेह शुभकामनाएं प्रेषित किये।


जो आया है एक दिन जाएगा, प्रकृति के नियम को स्वीकार करना पड़ेगा- शिवभजन मरावी

जो आया है वह एक दिन जाएगा, प्रकृति के नियम को स्वीकार करना पड़ेगा यह बात शिवभजन मरावी ने प्रधान पाठक श्याम बिहारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने कहा हम सब धरती मां के पुत्र हैं, हमारा काम हमारा कर्म ही प्रधान है जैसे आज हमारे शिक्षक स्कूल से सेवानिवृत्त होकर घर गए हैं वहां पर उनका सामाजिक कार्य या किसी भी सर्वजनिक कार्य में उतना ही जिम्मेदारी उनको बड़ा करते रहेगा। प्रधान पाठक श्याम बिहारी ने अपना पूरा जीवन शैक्षिक कार्यों में दे दी। इतना दिन से शिक्षक रूप में सभी बालक बालिकाओं को उन्होंने शिक्षा प्रदान की। यह भावुक भरा पल था लेकिन क्या करें यह परंपरा है एक दिन जो आया है वह निश्चित रूप से जाएगा, कुछ लेकर नहीं आए हैं और न ही कुछ लेकर जाएंगे।

इस दौरान आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिवभजन मराबी, विधानसभा आईटी सेल की विधानसभा अध्यक्ष हरि कुशवाहा, बीपी गुप्ता, करमचंद गुप्ता, तारा सरपंच चंदन गुप्ता, ज्योति बीडीसी, श्याम बिहारी जोधपुर, भोपाल, राजाराम, रामबली, जय सिंह, हेमंत खान, अचार्य रामधन रजवाड़े तथा समस्त युवा नौजवान, छात्र छात्राएं एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...