आपको बता दें कि श्रीमती सरकार अशिक्षित महिला है और उसका पूरा फायदा उसका पुत्र नारायण सरकार उठाता है श्रीमती सरकार ने 2010 मे 202/7/ख/ से पंजीयन बैनामा अमरजीत सिंह एवं कुलजीत सिंह को किया गया था जिसकी चौहद्दी नक्शा पूर्व के हल्का पटवारी रामप्रताप सिंह के द्वारा बनाया गया था जोकि मनोज सरकार की भूमि का चौहद्दी नक्शा बना कर पंजीयन बैनामा भी करा दिया गया है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है उन्होंने 202 में 11 पंजीयन बैनामा किया है सब की चौहद्दी नक्शा दूसरे की भूमि कि बना दिया गया और पंजीयन बैनामा भी करा दिया गया है और पूर्व में 202 का रकबा 26 एकड़ 72 डिसमिल का था लेकिन आज 29 एकड़ 89 डिसमिल है और श्रीमति सरकार और नारायण सरकार के रकबे में बढ़ा हुआ है श्रीमती सरकार और पूर्व के हल्का पटवारी और नारायण सरकार इन सब मैं लिप्त हैं ।और इनपर कोई कार्यवाही नहीं होती है। क्योंकि नारायण सरकार का राजस्व विभाग में अच्छी खासी पकड़ है और संरक्षण भी प्राप्त है। जिला प्रशासन के संज्ञान में भी है पर जिला प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं करता
है
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी कि रिपोर्ट