पत्रकार भवन पर शासन का कब्जा कराने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

तत्कालीन कलेक्टर, कमिश्रर के आदेशों पर किया जाए अमल: प्रदीप खरे

विधिविरुद्ध किए दुकानों केनिर्माण पर दोषियों को किया जाए दंडित: यशोवर्धन नायक

मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो

टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)पुराने बस स्टैंड पर स्थित तथाकथित पत्रकार भवन मुक्त कराने को लेकर जिले भर के पत्रकारों की बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष बिष्णु दयाल श्रीवास्तव द्वारा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर एडवोकेट निर्मल लोहिया एवं बिशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे, यशोवर्धन नायक तथा अनुराग दीक्षित उपस्थित रहे।
बैठक में पत्रकार भवन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान श्री लोहिया ने पत्रकार भवन से संबंधित दस्तावेज पत्रकारों को उपलब्ध कराए। गौरतलब है कि बर्षों से पत्रकार भवन के मुद्दे पर श्री लोहिया स्व.पत्रकार शेख रईस द्वारा लगाए गए मामले की पैरवी करते रहे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे ने पत्रकार भवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर इस मुद्दे पर जिला प्रशासन, कमिश्रर सागर, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल तक जाएंगे।

उन्होने कहा कि तत्कालीन कलेक्टर, तत्कालीन कमिश्रर सागर के आदेशों को अमल में लाया जाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार यशोवर्धन नायक ने कहा कि पत्रकार भवन नहीं बनाया गया जबकि उसके स्थान पर व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया गया है, इसलिए तत्कालीन कलेक्टर अनिरुद्ध मुखर्जी ने एवं तत्कालीन अतिरिक्त कमिश्रर एसडी अग्रवाल ने लीज का नियमों का उल्लंघन करने, विधायक निधि का दुरुपयोग करने तथा विधिविरुद्ध व्यवसायिक दुकाने बनाने की जांच कर दोषियों को दंडित करने की बात कही थी। किंतु वर्षों गुजर गए, जिले में कलेक्टर आते हैं और जाते हैं किंतु कलेक्टर न्यायालय एवं अतिरिक्त कमिश्रर न्यायालय के आदेश का आज दिनांक तक पालन नहीं किया जा सका हैं, जबकि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुड गवर्नेश की बात कहते हैं। इस अवसर पर समस्त पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार भवन के नाम पर अनाधिकृत रुप से निर्मित की गई दुकानों के विरुद्ध प्रशासन विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए इन्हे जमीदोज करे तथा इन दुकानों को किराए से देने के एवज में वसूली गई पगड़ी एवं किराए की रकम मध्य प्रदेश शासन के राजकोष में जमा कराई जाए।

बैठक के पश्चात समस्त पत्रकारों ने कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान के सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला पत्रकार संघ टीकमगढ़ के भवन स्थित वार्ड नंबर 02 अहाता नंबर 1336 रकवा 662 वर्गफिट पर 7 दिवस के अंदर शासन द्वारा कब्जा किया जाए। इस संबंध में अनुविभागीय (राजस्व) टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक 123 दिनांक 07/04/2012 का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि लगभग 12 वर्ष का समय हो चुका है, परंतु अभी तक जिला पत्रकार संघ टीकमगढ़ के स्वीकृत बाले भवन पर शासन के पक्ष में अभी तक कब्जा प्राप्त नहीं किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि 7 दिवस के अंदर कब्जा प्राप्त करके यूनियन को सूचित कराया जाए।
इस बैठक में प्रमुख रुप से प्रदीप खरे, यशोवर्धन नायक, अनुराग दीक्षित, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, अभय मौर, सोनू बिश्वकर्मा, आमिर खान, नीरज जैन, नरेंद्र सिंह परमार, शेख रईस, हरिश्चंद यादव, हेमंत शर्मा, सुधीर जैन, सत्तार खां बाबा, मनोज खरे, सौरभ खरे, लोकेंद्र सिंह परमार, अवधेश वर्मा, ललित दुबे, रामेश्वर यादव, मुन्नालाल सोनी, जयदीप यादव, मोहसिन खान, इरफान खान, सद्दाम खान, गंधर्व सिंह बुंदेला, प्रतीक रामचंद्रानी, अलीम खान, अंकित बाधवा, अखंड यादव, पुष्पेंद्र सिंह पलेरा, रुपेश जैन, उबेर खान सहित जिले भर से आए अनेक पत्रकार साथी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...