महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के नेतृत्व में कानपुर तथा उन्नाव के सभी रोटरी क्लबों द्वारा दिनांक 16 7 2023 दिन रविवार समय प्रातः 10:15 स्थान एनआरआई सिटी केंपस मैनावती मार्ग कानपुर नगर में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 20000 पौधों का रोपण किया गया तथा प्रकृति को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों के लगभग 200 रोटेरियन सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विवेक गुप्ता एडवोकेट द्वारा की गई। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रोटेरियन विवेक गर्ग द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह प्रत्येक वर्ष 5 पौधे लगाएंगे तथा उन्हें संरक्षित करेंगे साथ ही बताया गया कि वर्तमान में जिस प्रकार पौधों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है उससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है जिसका परिणाम हिमाचल प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में हो रहा जलप्रलय है । ऐसी स्थिति में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनको संरक्षित करें ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी पर हो रही जल प्रलय तथा जनहानि से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का समापन क्लब सचिव रोटेरियन अशोक भट्ट भरतिया द्वारा धन्यवाद के साथ किया गया पौधारोपण में पाम, पलाश, चंपा , कदम , नीम , पीपल, आम , टिकोमा आदि के वृक्ष लगाए गए । रोटरी क्लब कानपुर विनायक श्री, कानपुर इंडस्ट्रियल, कानपुर आर्यन, कानपुर ब्रह्मावर्त, कानपुर मेन, कानपुर शिखर, कानपुर एलिट , कानपुर अतुल्य, कानपुर सूर्या , कानपुर मेट्रो , कानपुर दिविनिटी, कानपुर त्रिमूर्ति , कानपुर वेस्ट , कानपुर ग्रीन , कानपुर क्लासिक, कानपुर ग्रेटर, कानपुर मौर्य , कानपुर नॉर्थ व कानपुर साउथ आदि क्लब प्रमुख रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन दिनेश चंद्र शुक्ला , रोटेरियन भक्ति विजय शुक्ला , रोटेरियन प्रभात बाजपेई, रोटेरियन मनोज पांडे, रोटेरियन अरुण गर्ग, रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन, रोटेरियन डॉक्टर आरती मोहन , रोटेरियन मंजू बांगड़ , रोटेरियन राजेंद्र बांगढ़ , रोटेरियन मनीषा बाजपेई , रोटेरियन अनीता गुप्ता, रोटेरियन प्रेम कुमार त्रिपाठी, रोटेरियन मनोज पांडे , रोटेरियन अनुपमा गुप्ता , रोटेरियन सुशील चंद्र श्रीवास्तव, रोटेरियन अरविंद अवस्थी, रोटेरियन नवीन मोहिनी निगम, रोटेरियन ओपी अग्रवाल, रोटेरियन गौरव अग्रवाल जैन , रोटेरियन अमरनाथ गुप्ता, रोटेरियन आलोक गुप्ता , रोटेरियन राकेश गुप्ता , रोटेरियन गणेश तिवारी , रोटेरियन सुरेंद्र गुप्ता, रोटेरियन अनुज तिवारी, रोटेरियन सुनंदा कारवां, रोटेरियन प्रशांत गुप्ता, रोटेरियन अजय शंकर दीक्षित, रोटेरियन अश्वनी दीक्षित, रोटेरियन मुकेश जैन, रोटेरियन ज्योति दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।