बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा। महुआ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खरौच के अनुसूचित जाति महिला का राशन कार्ड कोटेदार एवं तहसील के विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण निरस्त कर दिया गया जबकि इसके पहले प्रत्येक माह का राशन लिया जा रहा था लेकिन जब महिला जुलाई माह का राशन लेने कोटेदार के यहां गई तो कोटेदार ने यह कहकर वापस कर दिया की आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट से हटा दिया गया है जब राशन कार्ड उपभोक्ता द्वारा कारण पूछा गया तो कुछ नहीं बताया। राशन धारक अनुसूचित जाति से है तथा उसके परिवार में मात्र पुरखों की 3 बीघा जमीन है उसी से अपने परिवार का भरण पोषण व जीवन यापन कर रहे राशन कार्ड धारक ने मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है कि गांव में जांच करा कर पात्रों एवम आपात्रों का चयन किया जाना चाहिए यदि राशन कार्ड उपभोक्ता अपात्र है तो निरस्त करना न्याय उचित है लेकिन यदि उपभोक्ता पात्र है तो किस आधार पर राशन कार्ड निरस्त किया गया है यह जानकारी नहीं मिल पा रही है उपभोक्ता ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जांच करा कर राशन कार्ड बहाल किए जाने की मांग की है!