राजेश सिंह (वरिष्ठ संवाददाता)
कानपुर (दैनिक अमर स्तंभ) / मनरेगा मजदूरों को लंबे समय से बकाया मजदूरी के भुगतान और काम न मिलने को लेकर शिवराजपुर(मुश्ता) में उत्तर प्रदेश मनरेगा मजदूर सभा ने एक बैठक करते हुए संगठन को और अधिक धारदार बनाते हुए सरकार की मनमानियों पर अंकुश लगाने के लिए आंदोलन में जाने की बात पर विस्तृत चर्चा हुई। आल इंडिया सेंट्रल कौंसिल आफ ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता डा. राजेश सिंह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या राजनीति से दुराव है,हम राजनीति से दूर भागते हैं जबकि होना ये चाहिए कि जब तक हम राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा नहीं लेंगे, हम लूटे जाते रहेंगे, हमें अपने बीच से नेतृत्व पैदा करना होगा। तभी हम एक समृद्ध समाज बनाने की कल्पना कर सकते हैं। कामरेड राम आसरे ने मजदूरों की मांगों पर चर्चा की। कमेटी गठन की प्रक्रिया में सत्य राम को जिला संयोजक और कुलदीप कुमार को सह संयोजक चुना गया। ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री राना प्रताप सिंह और आशा कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।