अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन को बदायूं -दबतोरी प्रकरण पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का डेलिगेशन ने दिया ज्ञापन
बदायूं (अमर स्तम्भ)। पुलिस थाना बिसौली दुवारा ग्राम दबतोरी की 28 जुलाई की घटना के सम्बन्ध में दलित समाज पर गलत कार्यबाही व भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नाम को फर्जी शामिल कर बदनाम करने के संबंध मे भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी का डेलिगेशन ने आज अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली में मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया गया।
मंडल अध्यक्ष एड०विकास बाबू ने ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्त्ताओ का नाम उपरोक्त मुकदमे में शामिल न किए जाने व ग्राम दबतोरी में उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष कार्यबाही के आदेश कराने के लिए अवगत कराया और भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी का डेलिगेशन को ग्राम दबतोरी के पीड़ितों से मिलने की अनुमति मांगी गईं। मौके पर संजीव सागर जी- प्रदेश संगठन मंत्री आजाद समाज पार्टी के ,अच्छन अंसारी जी -प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, आकाश सागर -भीम आर्मी बरेली मंडल मीडिया प्रभारी,तमीम उद्दीन उर्फ़ बाबू चौधरी, प्रताप सिंह एडवोकेट,दुर्वेश अली अंसारी, आकाश सागर ,मनोज सागर , समीर मैसी, पूनम सागर, गुरदीप सागर अन्य लोग मौजूद रहे।