श्रीमति सरकार अशिक्षित महिला और पूर्व पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक का कारनामे सुखियों में…..

आपको बता दें कि श्रीमति सरकार अशिक्षित महिला है और उसका पूरा फायदा पुत्र नारायण सरकार उठाता है पूर्व के राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी के साथ मिलकर सपन सरकार कि भूमि को बेच दिया गया खसरा क्रमाक 202/12 रकवा 0.162 हे० और खसरा क्रमाक 202/18 रकवा 0.181 हे० कि भूमि मेन रोड से लगी भूमि थी लेकिन वर्ष 2012 में श्रीमती सरकार के द्वारा उसका पंजीयन बैनामा मधुसुदन पोद्दार को कर दिया गया है और उसकी लाल स्याही से चिन्हांकित चौहद्दी नक्शा सपन सरकार भू स्वामी के हक कि भूमि 202/11 के अंश भाग मे बना दिया गया और पंजीयन बैनामा करा दिया गया पूर्व के हल्का पटवारी राम प्रताप सिंह और पूर्व के राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह के द्वारा उसकी लाल स्याही से प्रतिहास्तक्षरित चौहददी नक्शा सपन सरकार भू स्वामी कि भूमि का बना दिया गया जबकि सन् 1978-79 के खसरा पंचसाला में साफ-साफ लिखा हुआ है 202/12 में पुराना मकान और 202/18 मे बाड़ी स्थित थी और इनके द्वारा 202/12 और 202/18 के विक्रय पश्चात उसकी जगह खसरा क्रमाक 202/22 बना लिया गया है वही 2001 मे श्री मति सरकार और लीलादेवी अग्रवाल का प्रकरण व्यवहार न्यायलय में चल रहा था उसमे बेनीभूषन सरकार के द्वारा व्यवहार न्यायालय में एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया और बताया गया कि खसरा क्रमाक 202/12 मे श्री मति सरकार का पुराना मकान और खसरा क्रमाक 202/18 में बाड़ी स्थित है और पिछले 36 वर्षों से श्रीमती सरकार उसमे काबिज है और उसी शपथ पत्र के आधार पर श्री मति सरकार को डिग्री भी प्राप्त हुई थी लेकिन श्रीमती सरकार और पुत्र नारायण सरकार और राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी के साथ मिलकर सपन सरकार कि भूमि कि लाल स्याही से चिन्हांकित कर चौहद्दी नक्शा बनाकर श्रीमती सरकार की भूमि बताकर के पंजीयन बैनामा करा दिया गया ऐसा पहली बार नहीं हुआ है श्रीमती सरकार और नारायण सरकार के द्वारा 202 के रकवे में 11 पंजीयन बैनामा किया गया है और जितनी भी भूमि का पंजीयन बैनामा किया गया वो सब भूमि सपन सरकार और दूसरे भू स्वामी के हक कि भूमि को बेच दिया गया और श्री मति सरकार और नारायण सरकार दोनों मिलकर खसरा क्रमाक 202 के रकबे मे बढ़ोतरी भी कर रखे है जो रकबा पूर्व में 26 एकड़ 72 डिसमिल था आज 29 एकड़ 89 डिसमिल बना लिए गया है और नारायण सरकार तहसील कार्यालय में कई वर्षों से वसूली भृत्य पे पदस्थपित हैं और साथ ही तहसील कार्यालय मैं नारायण सरकार की अच्छी खासी पकड़ है और नारायण सरकार को अच्छा खासा संरक्षण भी प्राप्त है। इसी वजह से यह मुमकिन काम संभव हो पाया है। यही प्रतिक्रिया आज भी चल रही है श्री मति सरकार और नारायण सरकार के ऊपर राजस्व न्यायलय में कितने प्रकरण दर्ज है पर उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती राजस्व अधिकारियों द्वारा श्रीमति सरकार और नारायण सरकार को बचाया जा रहा है और वही जिला प्रशासन द्वारा पूर्व हल्का पटवारी रामप्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह बचाया जा रहा है इन सब से बहुत लोगों का हित प्रभावित किया जा रहा है।

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...