संक्रमण से बचने के लिए साफ सफाई की डालें आदत , निकट संपर्क से बचें : डॉ केशी विद्यार्थी
— आंखों का लाल पड़ना , खुजली तथा दर्द होना है आई फ्लू के लक्षण
मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तम्भ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के खतरे को देखते हुए आरती हॉस्पिटल महुआ के संचालक डॉक्टर के विद्यार्थी ने आम लोगों से पूरी तरह सतर्कता बरतने की अपील की है। दैनिक आज अखबार संवाददाता महुआ से खास बातचीत के दौरान डॉक्टर विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आंखों का लाल पड़ना , खुजली तथा दर्द होना यह आई फ्लू के लक्षण है। इस स्थिति में आंखों से पानी निकालता है , आंखों की ऊपरी परत धुंधली हो जाती है तथा उसे पर चिपचिपा पदार्थ नजर आने लगता है। आई फ्लू से बचने का सबसे कारगर तरीका है कि अपने हाथों की और अपने आसपास की साफ सफाई रखना। आई फ्लू का इन्फेक्शन हाथों के जरिए सबसे ज्यादा फैलता है। इसीलिए अपने आंख नाक को छूने से पहले हाथों को बार-बार अच्छी तरीके से साफ कर ले। अगर किसी आई फ्लू वाले व्यक्ति के संपर्क में आप आ गए हों , तो सबसे बेहतर है कि आप खुद को आइसोलेट कर लें। आई फ्लू के दौरान आप अपनी आंखों को बार-बार रगड़ने से परहेज करें। अपने पास साफ टिशू पेपर या रुमाल रखें और आंखों से निकले पानी को उससे साफ करें। आंखों को रगड़ने से बचें क्योंकि इससे दिक्कत बढ़ सकती है।
पर्सनल चीजें शेयर न करें
आई फ्लू से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपनी पर्सनल चीजें जैसे तौलिए, तकिए, आई ड्रॉप या मेकअप जैसी चीजों को दूसरों के साथ साझा करने से बचें, क्योंकि ये चीजें आसानी से संक्रमण फैला सकती हैं।