बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बांदा ज्ञापन श्रंखला के द्वतीय चरण में मां सदर विधायक तथा बबेरू विधायक को ज्ञापन दिया गया।ब्लॉक बबेरू,कमासिन के पदाधिकारियों द्वारा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव ब्लॉक बबेरू अध्यक्ष अजय गुप्ता,ब्लॉक बबेरू मंत्री शिवरतन प्रजापति,ब्लॉक कमासिन अध्यक्ष आशुतोष गौतम ब्लॉक कमासिन मंत्री अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में माननीय विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव तथा ब्लॉक बड़ोखर खुर्द ,महुआ के पदाधिकारियों द्वारा जिला संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित,ब्लॉक बड़ोखर अध्यक्ष भुवनेंद्र यादव,मंत्री राजेश द्विवेदी ब्लॉक महुआअध्यक्ष के पी सिंह मंत्री राजेश तिवारी के नेतृत्व में सदर विधायक मां प्रकाश द्विवेदी जी को पुरानी पेंशन, कैशलेश चिकित्सा,गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति,विद्यालय समय के बाद और अवकाश के दिनों में लिए जाने वाले कार्यों से मुक्ति या प्रतिकर अवकाश,स्टडी लीव सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र उनकी विधान सभा में कार्यरत शिक्षकों के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को ज्ञापन के समय जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी बांदा सदर तहसील प्रभारी रमेश पटेल, सह प्रभारी डॉ सुशील सिंह गौतम , हरबंश श्रीवास्तव अध्यक्ष तिंदवारी, आशुतोष गौतम अध्यक्ष कमासिन एवं शिवरतन प्रजापति मंत्री बबेरू सुशील कुमार मिश्रा जिला संगठन मंत्री सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय,जनपदीय पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे!