पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया , भारत सरकार की महारत्न कंपनी के कानपुर समूह की प्रथम राजभाषा (हिन्दी ) कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 02.09.2023 को 400 केवी कानपुर उपकेन्द्र , चकरपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि. एवं वक्ता के रूप में माननीय डा. आभा द्विवेदी जी कार्य समिति सदस्य राजभाषा आयोग ( हिन्दुस्तानी एकेडमी) उत्तर प्रदेश सरकार सम्प्रति दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री को आमंत्रित किया गया था. आदरणीय डा. आभा जी ने हिन्दी की जीवन यात्रा, राजभाषा के विकास हेतु सरकार तथा हिन्दुस्तानी एकेडमी द्वारा किए जा रहे प्रयास पर प्रकाश डाला. आपके उर्जामय एवं धारा प्रवाह उद्दबोधन से कार्यक्रम में सभी अभिभूत थे . डा. आभा जी ने अपराधबोध को त्याग कर हिन्दी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग करने का आवाहन किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए समूह प्रमुख आदरणीय श्री जग विजय सिंह ने कार्यालय में राजभाषा के प्रयोग की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया तथा सभी का आह्वान किया कि झिझक को छोड़ते हुए सहज एवं सरल हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग करें.
इस कार्यशाला में 400 केवी चकरपुर उपकेंद्र, 765 केवी जी आई एस कानपुर उपकेंद्र रनिया, 765 केवी जी आई एस उरई एवं 400 केवी मैनपुरी उपकेंद्र के कर्मचारियों ने भाग लिया. अंत में उपमहाप्रबंधक ( मा. सं.) ने सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य अतिथि डॉ विभा द्विवेदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया.