बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा।जिला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संविधान सभा के सदस्य, पूर्व रेलमंत्री भारत सरकार स्व. पं. कमलापति त्रिपाठी जी की जयंती समारोह हुआ । त्रिपाठी जी जीवन भर देश की सेवा मे समर्पित कर दिया। भारत की स्वतंत्रता के लिए कई बार जेल भी गये और यातनाएं भी सही। हम सब कांग्रेसियों को कमलापति त्रिपाठी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और भारत देश को महान बनाना हैं । बांदा जनपद से त्रिपाठी जी को बहुत प्यार था । रेलमत्री रहते हुये बाँदा जनपद और इस क्षेत्र की जीवन दायनी देने वाली ट्रेन बुंदेल खण्ड ऐक्सप्रैस शुरु की थी । कई बार उनका बांदा आगमन हुआ एवं उन्होंने कांग्रेस कार्यालय मे भी कांग्रेस जनों को आदेश निर्देश दिये थे। आज हम मिलकर उनकी जयंती मे पुष्पांजलि अर्पित की।इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री भगवानदीन वर्मा और कांग्रेस कार्यक्रम मे सेवा देने वाले राजेश कुमार पिन्टू को शाल उढाकर सम्मान दिया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने की । बी. लाल, राजबहादुर गुप्ता, द्वारकेश मण्डेला, इरफान सभासद, के. पी सेन , अफसाना शाह, धीरेन्द्र पटेल, अरशद भाई, अशोक वर्धन कर्ण , रफत खान गोगा नाथूराम सेन, प्रकाश त्रिपाठी , इस्लाम शब्बीर सौदागर सुदेव गांधी वीरेन्द धुरिया आदि उपस्थित रहे । शिवबली सिहं ने कविता पढ़ कर कमला पति त्रिपाठी को पुष्पांजलि अर्पित की!