■ *पीड़ित ग्रामीण ने सीएम,डीएम,एसपी,एसडीएम व सीओ से पत्र भेज कर लगाई न्याय की गुहार*
■ *पीड़ित ने विपक्षी गणों उनके सहयोगियों व एक लेखपाल पर लगाया बैनामा सुदा जमीन पर कूटरचित अभिलेखों के आधार पर अवैध कब्जे,व जान माल के षडयंत्र रचने का आरोप*
अमर स्तम्भ प्रतिनिधि
बिधूना(औरैया)
थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर में सरकारी अभिलेखों व पट्टे के लिए किए गए भारी फर्जीवाड़ा के आधार पर अवैध कब्जा करने की नीयत से विपक्षी गणों ने लाम बंद होकर पीड़ित की बाउंड्री वॉल ध्वस्त कर देने पर पीड़ित ग्रामीण ने सीएम,डीएम,एसपी,एसडीएम,सीओ से पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।।
ग्राम पृथ्वीपुर थाना बेला जनपद औरैया निवासी रामविलास पुत्र स्वर्गीय सियाराम ज्यौतिषी ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक औरैया तथा एसडीएम,सीओ बिधूना को भेजें शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी ने अपने ग्राम के निकट बेला बिधूना मार्ग से उत्तर की तरफ मुख्य मार्ग से सटी भूमि 311 से दाखिल व काबिज भूमि धारक हाजी बख्श की पत्नी बकरीदन एवं उनके बेटे जुल्फिकार एवं अकील खान से 46 एयर भूमि का राजस्व प्रतिफल जमा कर दिनांक 29 अगस्त 2023 को बैनामा कराया था,इसके बाद प्रार्थी दिनांक 07.09.23 को इसी भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहा था तभी विपक्षी रेखा देवी परिवर्तित नाम नीलम देवी पत्नी योगेश जाटव, योगेश जाटव पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना बेला जनपद औरैया कुछ दबंग साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज तथा धमकियां देकर मेरे द्वारा बनवाए गए पिलर तथा बाउंड्री वाल ध्वस्त कर दिए और मजदूरों के साथ मारपीट कर भगा दिया और निर्माण सामग्री लूट ली, पीड़ित रामविलास पुत्र स्वर्गीय सियाराम ज्योतिषी ने बताया कि उसने दाखिल काबिज भूमि धारक बकरीदन पत्नी स्वर्गीय हाजी बख्स उनके बेटे जुल्फिकार,अकील खान से विधिवत राजस्व अदा कर भूमि खरीदी है, जबकि विपक्षी रेखा देवी परिवर्तित नाम नीलम पत्नी योगेश जाटव निवासी पृथ्वीपुर थाना बेला जनपद औरैया अपनी काबिज कथित पट्टा वाली भूमि को छोड़कर वादिनीयती व साजिशन गैर क्षेत्र के लेखपाल के सहयोग से अपनी काबिज जमीन को छोड़कर मेरी क्रय सुदा मुख्य मार्ग के निकट स्थित जमीन पर सरासर अवैध कब्जा करना चाहते हैं,इसी मकसद से प्रार्थी के विरुद्ध सरासर झूठी व भ्रामक शिकायतें कर रहे हैं, इसी के तहत विगत दिवस दिनांक 07.09.23 को मेरी क्रय सुदा व काबिज भूमि पर मेरे द्वारा निर्मित बाउंड्री वॉल व पिलर तहस-नहस व निर्माण सामग्री लूट कर अराजकता का प्रदर्शन किया गया, पीड़ित ने बताया विपक्षी महिला व उसका पति सरासर दबंग गई व बदनाती से गैर क्षेत्र के लेखपाल की शह पर मेरी भूमि पर नाजायज कब्जा करना चाहता है,जबकि विपक्षी महिला रेखा देवी परिवर्तित नाम नीलम देवी का अवैधानिक पट्टा वर्ष 2007 में हुआ था, जबकि उसकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी, उक्त अवैधानिक पट्टे को हथियाने के लिए उक्त महिला मूल नाम रेखा से षड्यंत्र व कूटरचित तरीके व सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी करके गैर क्षेत्र कार्यरत लेखपाल ने दिनांक 10.06.2023 को आवेदित मूल निवास आवेदन क्रमांक 2316200 22996 में दिनांक 13 6 2023 में नियम विरुद्ध रपट लगाकर दिनांक 14 6 2023 को नीलम नाम से मूल निवास जारी कर दिया, पीड़ित रामविलास ने पत्र में बताया कि विपक्षी महिला मूल नाम रेखा देवी परिवर्तित नाम नीलम देवी व उसके पति योगेश कुमार गैर क्षेत्र के लेखपाल के सहयोग से अपनी कब्जा सुदा कथित फर्जी पट्टे की भूमि के मूल स्थान की बजाय विक्रेता द्वारा काबिज व विक्रय की गई भूमि पर भारी षड्यंत्र के तहत नाजायज कब्जा करना चाहते हैं,पीड़ित रामविलास ने आरोप लगाया कि विपक्षी गण महिला रेखा देवी कूटरचित परिवर्तित नाम नीलम देवी व उसके पति योगेश कुमार उनके अपराधी किस्म के साथी व मामले के मुख्य साजिशकर्ता लेखपाल प्रार्थी को झूठे मामलों में फंसा कर जानलेवा हमला,हत्या करके मेरी उक्त क्रय सुदा जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं, पीड़ित ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक औरैया तथा उप जिलाधिकारी,सीओ बिधूना से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि विपक्षी गण मेरे साथ कोई भी घटना-दुर्घटना कर सकते हैं,उन्होंने कहा कि उसके या परिजनों, सहयोगियों के साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो महिला, उसके पति, सहयोगी व लेखपाल जिम्मेदार माने जाएं।।