*मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाड़ली बहनों के खाते में आये एक-एक हजार रूपये*
*लाड़ली बहना योजना से टीकमगढ़ जिले की 2 लाख से अधिक लाड़ली बहनें हो रही लाभान्वित*
मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की जरूरतमंद महिलाओं के लिये एक बड़ी सौगात बनी है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर भी साबित हो रही है। इसीक्रम में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ₹1269 करोड़ की राशि का अंतरण किया, जिसमें टीकमगढ़ जिले की 2,11,595 लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित हुई।
टीकमगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना गया। इस अवसर पर श्रीमती विभा श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ ऋजुता चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं।