मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
*टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण महाअभियान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से टीकमगढ़ जिले में टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र, जतारा विधानसभा तथा खरगापुर विधानसभा क्षेत्रों में दो प्रचार रथों के माध्यम से दिनांक 08.09.2023 से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
यह प्रचार रथ प्रतिदिन निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रचार रथों के सफल संचालन हेतु समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने जनपद पंचायत के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।प्रचार रथों में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बड़ी एलईडी वाल भी लगाई गई है, जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित आडियो-विजुअल सामग्री व फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित करने ये प्रचार रथ जिले में 40 दिनों तक भ्रमण करेंगे।
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय में 202 ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा पर लाड़ली बहना योजना के फ्लेक्स बैनर लगाये गये हैं। जिला पंचायत के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के दो-दो फ्लेक्स प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वितरित किये गये हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना के दो-दो फ्लेक्स लगाये गये हैं। इसके साथ ही नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है।