■ *परिजनों पर टूटा दुःख का पहाड़,अनाथ हो गए तीन अबोध बच्चे, घटना देख बेहोश हुई मृतक की पत्नी*
■ *बेकाबू डंफर व डग्गामार स्लीपर बसें बनी यात्रियों के लिए काल,कुंभ करनी नींद में सोए जिम्मेदारों का हाल बेहाल*
घनश्याम सिंह/सलमान खान
दैनिक अमर स्तम्भ
औरैया
जनपद के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिधूना मार्ग पर
बेकाबू अज्ञात वाहन ने सब्जी विक्रेता विक्की चालक को मारी टक्कर मार दी जिससे उसकी ठौर मौत हो गई।।
यह दर्दनाक घटना बिधूना रोड कैथावा मोड़ के समीप की है । मृतक बलवीर कुशवाहा उम्र 40 वर्ष पुत्र राम शंकर निवासी शाहनगर(उमर्दा) कन्नौज रोज की तरह बिक्री के लिए बिधूना मंडी सब्जी लेने जा रहे थे, बिधूना की ओर से बेकाबू अज्ञात वाहन डंफर या डग्गामार स्लीपर बस ने सब्जी विक्रेता विक्की चालक को म टक्कर मार दी जिससे उसकी ठौर मौत हो गई।।
ग्रामीणों व राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर तत्काल मौके पर पहुंचे बेला थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज,उप निरीक्षक उदय प्रकाश सहयोगी दल के साथ पहुंचे। बेला थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेज दिया गया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बलवीर के तीन अबोध बच्चे प्रिंस, प्रिया, दिव्या व पत्नी रेशमा का भी रो रो कर बुरा हाल है, घटना की जानकारी पाकर निकटवर्ती ग्रामीण व कस्बा बेला तथा मृतक के गांव शाहनगर के तमाम ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे, इस संबंध में मृतक के परिजन अजय कुशवाहा ने बताया कि उनके भाई बलवीर हमेशा हेलमेट लगाकर चलते थे किंतु आज किसी कारण से हेलमेट नहीं लगा कर गए उन्होंने बताया कि पहले घर से तिर्वा को कहकर निकले थे किंतु अचानक बिधूना चले गए इसके पूर्व ही घटना घट गई,घटना के बारे में प्रबल संभावना है कि मृतक को क्षेत्र में चल रहे बेकाबू डंफर या डग्गामार स्लीपर बस ने टक्कर मार दी होगी क्योंकि इस रोड पर बेकाबू डंफर व डग्गामार स्लीपर बसें राहगीरों,यात्रियों के लिए काल बनी हैं और कुम्भ कर्णी नींद में सोए जिम्मेदारों का हाल बेहाल है।।