जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान।18 सितंबर: राजस्थान पेंशनर समाज प्रदेश एवम् जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, समारोह अध्यक्ष रिको निदेशक एवम् प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि वित विभाग के संयुक्त सचिव एस जेड शाहिद, निदेशक पेंशन डॉ देवराज रहे। प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने अतिथियों स्वागत किया और अपने उद्बोधन में संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुवे पेंशनरों की ज्वलंत समस्याओं को रखा।शर्मा ने बताया कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पेंशनरों को आश्वस्त किया कि वे पेंशनर समाज की सभी समस्याओं को हल करवाएंगे अतिरिक्त पेंशन 65 वर्ष से शुरू करने सहित अन्य प्रमुख मांगों को अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करवाएंगे।खाचरियावास ने विधायक कोटे से पेंशनर भवन में बोरिंग व अन्य संसाधनों के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की।खाचरियावास ने प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर की मौजूदगी में प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्ष जी के मीणा की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई।समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से काफी संख्या में पदाधिकारी व पेंशनरों ने भाग लिया।