पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी0 द्वारा कानपुर नगर के प्रवेश मार्गो के सौन्दर्यीकरण हेतु जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी एवं भौंती क्षेत्र से पनकी प्रवेश द्वार की ओर आने वाले क्षेत्रों का नगर आयुक्त, शिवशरणप्पा जी0एन0, एन0एच0ए0आई0, कानपुर स्मार्ट सिटी एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भ्रमण किया गया। जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी की ओर आने वाले मार्ग की दोनों तरफ निर्मित दुकानों/मकानों/टेनरीज़/होटल्स/स्कूल/बैंक इत्यादि सभी भवनों को पूर्व निर्धारित पैटर्न के अनुसार समान रंग में रंग-रोगन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।उक्त भवनों पर लगे हुये ग्रिल/गेट/नोटिस बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड इत्यादि को भी समरूपता की दृष्टिगत से एक रंग एवं एक साइज में बनाये जाने के निर्देश दिये गये! झांसी-इटावा मार्ग से कानपुर की ओर आने वाले प्रवेश मार्ग के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे के क्षेत्र जो सेल की बाउण्ड्रीवाल से लगा हुआ है उस क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले यात्रियों के सुविधा हेतु विकसित किये जाने हेतु जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष द्वारा प्राधिकरण के अपर सचिव एवं मुख्य अभियन्ता को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।