पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / समाजवादी पार्टी के छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का कानपुर में प्रथम आगमन पर छात्र सभा की निवर्तमान प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन के नेतृत्व में जाजमऊ गंगापुर भव्य स्वागत किया गया! छात्र सभा के नगर एवं ग्रामीण के अध्यक्षों को चुना जाना है जिसको लेकर आज समीक्षा बैठक हुई आवेदकों ने अपने आवेदन दिए जिसमें कानपुर नगर से दानिश मोइन ने आवेदन कियाlवहीं दूसरी तरफ सपा ग्रामीण से शिक्षक सभा की ने वर्तमान अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने शिक्षक सभा ग्रामीण अध्यक्ष की दावेदारी की हैl छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्र नौजवान ही देश में परिवर्तन ला सकता है इस समय देश में परिवर्तन की लहर चल रही है यही छात्र नौजवान आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश से भाजपा का सफाया करेगा! सिराज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुत सोच समझ कर विनीत कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि इनका कहीं से सम्मान कम न होने देlस्वागत समारोह में प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, दानिश मोइन, प्रभाकर सिंह, नसीम खान, काजी नियाज उल हक, पार्षद फकर इकबाल, मोहम्मद शारिक, सुलेखा यादव, पूजा यादव सिंपल सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहेl