पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। साथ ही विविध राजभाषा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने कहा कि ओपीएफ में हिन्दी के कार्यों में लगातार प्रगति हो रही है। राजभाषा हिन्दी हमारी भावनाओं को भव्यता से अभिव्यक्त करती है। इसलिए सभी को इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
निर्माणी कांफ्रेन्स हाल में आयोजित राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में ओपीएफ के महाप्रबंधक बालासुब्रमणियम ने हिन्दी से संबंधित आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल के सदस्यों एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया । *निजी सचिव के एन तिवारी, कवि श्रवण शुक्ल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।* कवि अंसार कंबरी एवं श्रवण शुक्ल ने कविताओं के माध्यम से हिन्दी को अधिकाधिक रूप से जीवन से जोड़ने पर बल दिया। महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर ई-पत्रिका (डिजीटल) राजभाषा पथ प्रदर्शक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि दैनंदिनी के कार्यों में प्रयोग किये जाने वाले तकनीकी शब्दों में सहज एवं सरल हिन्दी का प्रयोग किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओपीएफ में राजभाषा संबंधित सभी नियमों के अनुपालन में गंभीरता के साथ ध्यान दिया जाता है। राजभाषा हिन्दी को लेकर इस निर्माणी में रचनात्मक माहौल है और हमेशा ही इस दिशा में विशेष कार्य चलते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि राजभाषा हिन्दी में कार्य करने के लिए ओपीएफ को कई विशिष्ट मंचों पर सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जा चुका है, जो बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इसी भावना से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निरन्तर अपना योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने निर्माणी में राजभाषा के कामकाज को लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया।
समारोह में संयुक्त महाप्रबंधक के.एस.चरक, के.के. टोप्पो, अमर दीप कुमार, ओमेश सिन्हा, उदय प्रताप सिंह, निजी सचिव के.एन. तिवारी समेत यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। संचालन कवि श्रवण शुक्ला ने किया।