रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा- ( जलेसर) – जलेसर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिसौली में दूध लेकर आ रही मैक्स ने सड़क पर खेल रहे डेढ़ वर्षीय बालक में मारी टक्कर मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मैक्स को कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय भेजा दिया गया। घटनाक्रम के अनुसार ग्राम मिसौली निवासी राहुल दिवाकर का डेढ़ वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान दूध लेकर आ रही मैक्स पिकअप ने बच्चे में टक्कर मार दी जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। तब तक चालक गाडी छोडकर भागने में सफल हो गया। घटना की तत्काल जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मैक्स को अपने कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।