रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा/ जलेसर– तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शीत काल में अचानक भारी भरकम अजगर दिखाई देता है तो गाँव के परिजनों को नींद नहीं आती है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला खेडा ग्वारऊ के पास सिरसा नदी के किनारे। खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीण लोगों को अचानक भारी भरकम अजगर दिखाई दिया। लोगों ने एक दूसरे को गाँव में अद्भुत अजगर दिखाई देने की सूचना पर ग्रामीणों की अपार भीड़ एकत्रित हो गई। सम्पूर्ण गाँव में अफरा तफरी मच गई। भीड़ में से किसी ने 112 डायल कर अजगर के गाँव में दिखने की सूचना दी साथ ही मीडिया को सूचित किया गया। मीडिया द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर स्थिति से अवगत कराया गया। वन विभाग के कर्मचारियों की टीम मौके पर उपस्थित होकर भारी भरकम अजगर को बडी मुक्तकों से पकड़ा। वन विभाग के कर्मचारियों की टीम अजगर को अपने साथ लेकर गयी तब कहीं जाकर गाँव वालों ने राहत की सांस ली है। अचानक भारी भरकम अजगर की चर्चा लोगों में बनी हुई है।