रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा/ अवागढ- आज के समय में लघु एवं सीमान्त कृषकों के समक्ष जटिल समस्याओं का अम्बाला लगातार बढ़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन सभी समस्याओं के पीछे प्रशासन के कुछ अधिकारियों की संलिप्तता की बू आने लगी है। कारण जो भी हों पर जनहित में एक बहुमूल्य संदेश के लिए मार्ग अवरुद्ध करना समस्याओं को उत्पन्न करता है साथ ही साथ अपार आपसी मतभेद भी उत्पन्न हो जाते हैं।
प्रकरण के अनुसार 5/11/2024 को विनोद कुमार व रमेश दत्त ने उप जिलाधकारी कार्यालय में उक्त प्रकरण सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। जिसमें उमा शंकर पुत्र रामनरायन,गौरव व सौरव पुत्रगण उमा शंकर समस्त निवासी नगला वख्सी, थाना अवागढ परगना व तहसील जलेसर जनपद एटा ने दीवार लगा कर मुख्य मार्ग को बन्द कर अवरोध उत्पन्न कर दिया है। जिस पर पचास वर्ष से सभी लोग निकलते व आते जाते हैं। मार्ग अवरोध करने वालों पर आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी है। दिनांक 21/12/2024 को पुनः तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना की है कि उक्त प्रकरण सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पर जनहित में कार्यवाही कर किसानों के समक्ष जटिल समस्याओं के पहाड़ को धराशायी कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर व वैधानिक कार्यवाही करने का प्रयास करें।