एमसीबी/ चिरमिरी- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए चिरिमिरी केशरवानी नगर सभा की महिलाओं के द्वारा बुजुर्ग महिलाओं ब्रद्धो को गरम कपड़ों का वितरण एवम बच्चों को बिस्किट का वितरण किया इस ठंड को देखते हुए केसरवानी नगर सभा की महिलाओ के द्वारा किया गया यह कार्य लोगों के मन में उत्साह पैदा करता है सर्वत्र जिसकी सराहना की जा रही है एक छोटा सहयोग ही सही पर जरूरतमंद के लिए छोटा सा सहयोग भी बहुत बड़ा सहयोग कहलाता है एवं जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है केसरवानी सभा नगर सभा की महिलाओं के द्वारा किया गया हर वर्ष यह उत्कृष्ट कर हमेशा से सराहनीय रहा है ,इस नेक कार्य को करने में समाज की संरक्षक श्रीमती आभा गुप्ता,अध्यक्ष श्रीमती मीना गुप्ता,श्रीमती निशा केशरवानी,श्रीमती प्रियंका गुप्ता,श्रीमती रिया गुप्ता,श्रीमती विजयलक्ष्मी केशरवानी,श्रीमती पूजा गुप्ता,श्रीमती शिवरानी केशरवानी,श्रीमती श्यामा गुप्ता,श्रीमती सुधा गुप्ता,श्रीमती नीलम गुप्ता,श्रीमती सीमा गुप्ता,श्रीमती पूनम गुप्ता जी का सराहनीय योगदान रहा।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट