एमसीबी/ चिरमिरी-विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए उमंग ग्रुप की महिलाओं के द्वारा हल्दीबाड़ी चिरमिरी के दो अलग-अलग बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का एवं खाने की सामग्री का वितरण किया इस कार्यक्रम को सफल बनने में ग्रुप कि सभी महिलाओ का भरपूर सहयोग रहा।
श्रीमती आभा गुप्ता के साथ श्रीमती सुमन अग्रवाल, श्रीमती सुमिता दहल, श्रीमती बबीता सिंह, श्रीमती कृष्णा भट्टाचार्य, श्रीमती सीमा द्विवेदी, श्रीमती मंजूलता केसरवानी, श्रीमती नीता अग्रवाल सीमा तिवारी एवं अन्य ग्रुप कि सभी महिलाओ का भरपूर सहयोग रहा।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट