प्रधानमंत्री के आह्वान पर पुलिस चौकी स्टाफ ने स्वच्छता में किया श्रमदान
अमर स्तंभ संवाददाता देवेंद्र सोनी
छिवलहा/फतेहपुर-देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चल रहे “स्वच्छता सेवा पखवारा” के अंतर्गत पुलिस चौकी छिवलहा में चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त स्टॉप ने चौकी के प्रांगण व मैदान में फैली गन्दगी व घास फूस को साफ कर श्रमदान किया।
चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश मे लोगो को श्रमदान के लिए जागरूक करते हुए एक आंदोलन के रूप में कार्य कर रहा है।लोगो को अपने घर के आसपास प्रतिदिन सफाई करते हुए दवा का छिड़काव करना चाहिए।जिससे लोग वायरल फीवर,मलेरिया सहित अनेक बीमारियों से बच सके।
इस मौके पर चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह के साथ हेडकांस्टेबल संजय कुमार त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल रवि कुमार, उपेन्द्र कुमार सहित चौकीदार उपस्थित रहे।