एंटी करप्शन की टीम ने पचास हजार लेते वक्त किया गिरफ्तार
-पूछताछ के लिए पुलिस ले गई कैंट थाने, देर रात तक चली जांच
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर पुलिस कमश्निरेट में तैनात कलक्टरगंज थाना प्रभारी रामजन्म गौतम को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। चर्चा है कि एफआईआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे थे। एंटी करप्शन टीम ने अरेस्ट करने के बाद अपने साथ लेकर चली गई। पूछताछ के बाद रिपोर्ट दर्ज करने और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि कलक्टरगंज थाना प्रभारी रामजन्म गौतम को सोमवार रात 10:30 बजे 50 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा। एक पीड़ित से कार्रवाई के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन से की थी ।
पीड़ित जैसे ही 50 हजार दिए वहां सिविल ड्रेस में मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने घूस की रकम के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। थानेदार के खिलाफ थाने में ही कार्रवाई को लेकर वहां के कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद टीम इंस्पेक्टर राम जन्म गौतम को लेकर अपने साथ दूसरे थाने ले गयी।