इमरान खान
इटावा (दैनिक अमर स्तंभ)
इटावा में जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिऐ बाजार में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को परखने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण किया भ्रमण के दौरान उन्होंने शास्त्री चौराहा से नौरंगाबाद चौराहा ,नौरंगाबाद चौराहा से पक्का तालाब चौराहा, पक्का तालाब चौराहा से नुमाइश चौराहा, नुमाइश चौराहा से भिंड ग्वालियर बायपास जैसे मुख्या मार्गो पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था परखी
उन्होंने त्योहार को देखते हुए आमजन से संवाद कर समस्याओं को सुना। उन्होंने विद्युत, पानी आदि की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नुमाइश चौराहे पर रोड पर लगी हुई सब्जी की दुकानों को रोड से हटाकर अलग लगाए जाने के लिए सीओ सिटी को निर्देशित किया साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि दुकानों को तत्काल हटाया जाए अगर ये बात नही मानते है तो इनका चालान काटा जाए।साथ ही त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करके त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतने एवं भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया त्योहारों को लेकर भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु भी प्रभावी योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गस्त करने के निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह ,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।