जय सिंह
सरसौंल (अमर स्तम्भ) / महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर और भेवली गांव से संबंधित दो महिलाओं के मामले एसीपी चकेरी के कार्यालय में आए जिस पर एक महिला ने एक तथाकथित युवक पर 10000 रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया और वहीं दूसरी महिला ने अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप लगाते हुए एसीपी चकेरी से शिकायत किया और दोनों महिलाओं ने बताया कि युवक अपने आप को अमर उजाला समाचार पत्र से अपने आप को पत्रकार बताता है। नारायणपुर निवासी राधा पासवान ने भेवली निवासी एक युवक अविनाश द्विवेदी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली कॉलोनी बनाने को लेकर 10000रुपए की मांग की न देने पर सचिव एवं ग्राम प्रधान की मिली भगत कर अपात्र को पात्र बनाकर कॉलोनी देने की बातों को व्हाट्सएप पर भ्रामक खबर बना कर प्रकाशित किया। वहीं दूसरी महिला अर्चना शुक्ला जो की भेंवली की ही निवासी है उसका आरोप है कि उपरोक्त युवक अविनाश द्विवेदी मेरी पुत्री के साथ शादी करने का दबाव बना रहा है विरोध करने पर छेड़छाड़ छीटाकाशी करता और मेरी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देता है इन दोनों मामलों को जब एसीपी चकरी अमरनाथ यादव ने सुना तो मौके पर आरोपित युवक अविनाश द्विवेदी को बुलाया और पूछताछ की जिसके बाद रंगदारी के मामले में एसीपी चकेरी ने जांच के आदेश दे दिए और वीडियो वायरल करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही करने का आदेश दिया है।