पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच का दूसरा बैठक भदवा सोमवंशी विधानसभा मुजेहना में आयोजक पवन सिंह द्वारा संचालित किया गया । सामाजिक बुराइयां किस तरह से मनुष्य को प्रभावित करती है ऑपरेशन विजय के जिला अध्यक्ष गोंडा अजीत यादव ने आयोजक को बधाई दी और बताया की बुराइयों में जैसे नशा ,मिलावट ,भ्रष्टाचार, घरेलू कलह,जाति एवं धर्म के नाम पर नफरत अशिक्षा इस तरह की जो तमाम सामाजिक बुराइयां हैं, जो कि हमारे आपके आगे जो रास्ता है उसको अवरोधित कर देती हैं आपने देखा होगा कि हम खड़े हैं और एक धूल भारी आंधी आ जाए तो धूल भरी आंधी में हमको दिखना बंद हो जाएगा तो इसी प्रकार से जो सामाजिक बुराइयां है इनके कारण से जो हमारा आगे का रास्ता है वह हमें दिखना बंद हो जाता है और हम कहीं गड्ढे में गिर जाते हैं, जाना होता है पूर्व चल देते हैं पश्चिम , इसलिए हम लोग सामाजिक बुराइयों को मिटाकर लोगों को सही रास्ता दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, ऑपरेशन विजय योद्धा के सम्मान स्वाभिमान और सुरक्षा के लिए किस तरह ऑपरेशन विजय योद्धा एवं पदाधिकारी कार्य करते हैं!
यह हम बता रहे हैं आपको ऑपरेशन विजय योद्धा का काम यही है कि हमारे योद्धा को कोई भी परेशानी आती है तो चाहे हम हो चाहे हमारा योद्धा या कोई भी पदाधिकारी हो एक मिनट में एक्टिव होता है जिसको कार्य करना होता है अपने ऑपरेशन विजय योद्धा के स्वाभिमान सम्मान सुरक्षा पर आंच नहीं आने देते हैं ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच, ऑपरेशन विजय से जुड़ने का आवाहन करते हुए मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन विजय योद्धा के सम्मान व स्वाभिमान को कोई छू नहीं सकता चाहे जितना बड़ा गुंडा हो, माफिया हो, चाहे प्रशासन गलत तरीका अपने पद और शक्ति का दुरुपयोग करें ऑपरेशन विजय योद्धा का किसी तरह से मनोबल नहीं गिरा सकता है।
यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ऑपरेशन विजय की ताकत का एहसास दिलाते हैं एक बार भारत का गृह मंत्रालय अपने मंत्री की बात टाल सकता है लेकिन ऑपरेशन विजय के उठाए कदम की बात नही टाल सकता । जिसमे जिला अध्यक्ष अजीत यादव ने अर्जुन प्रसाद वर्मा और सुनील कुमार यादव को ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सदस्यता ग्रहण करा कर स्टीकर और स्मृति चिन्ह(घड़ी) भेंट कर सम्मानित किया जिसमे मुख्य रूप से राकेश कुमार वर्मा, डॉ.तरुण वर्मा,गोविंद, रवि प्रकाश यादव,मनीष यादव, अशोक त्रिपाठी,संजय मिश्रा राहुल त्रिपाठी, सुनील यादव रामदीन यादव, सत्यदेव यादव, पवन यादव, संदीप कनौजिया आदि समाजसेवी मौजूद रहे।